बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेरणा केंद्र लखनऊ में उनकी प्रतीमा लगाने संबंधी खबर पर अपत्ति जताते हुए कहा है कि इसे गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है। मायावती ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है।
मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि जैसा कि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी व सार्वजनिक स्थानों/स्थलों पर जो मूर्तियां आदि लगी होती हैं, उनकी साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है। बसपा इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों व स्थलों पर ही नहीं बल्कि अपने निजी घरों व स्थानों पर भी लगी मूर्तियों व फव्वारों आदि की साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव आदि पर भी हमेशा विशेष ध्यान देती है। इसी क्रम में प्राइवेट व गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केंद्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है।
उन्होंने इसके साथ ही अलीगढ़ में भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया। घाटना को चिंताजनक बताते हुए जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सपा व भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं है। समुचित सुविधा के अभाव में जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे डाक्टरों पर सरकारी दबाव व धमकी से स्थिति बिगड़ रही है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।