मेरठ के परतापुर में बदन सिंह बद्दो की फरारी के मामले में होटल मुकुट महल और सुभद्रा रेजीडेंसी पर सील लगने के मामले में गुरुवार को सुभद्रा व मुकुट महल में कार्यरत 55 लोगों के परिवारों ने प्रदर्शन किया। डीएम के नाम प्रार्थनापत्र देकर सभी परिवारजनों ने इच्छा मृत्यु की मांग की।
होटल मालिक ने कहा कि एक बदमाश के होटल में आने और फरार हो जाने का सभी को परिणाम भुगतना पड़ रहा है जबकि वह बदमाश पुलिस कस्टडी में आया था इसलिए आईडी नहीं ली जा सकी।
इसमें होटल मालिक का दोष नहीं है। लॉकडाउन और सीलिंग की कार्रवाई से होटल से जुड़े कर्मचारी और परिजन भुखमरी के कगार पर है और सभी इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं। डीएम को ज्ञापित मांग पत्र मुख्यमंत्री को भी भेजा गया है
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश
टीपीनगर में जमीन पर कब्जा करने के प्रयास की शिकायत बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पर पहुंची। आरोप कि एक व्यक्ति जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर आरोपी ने उसको धमकी दी है। एसपी क्राइम ने एसओ टीपीनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को जेल भेजा
मोदीनगर निवासी छात्रा से बीसीए में एडमिश्न दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक ध्यान सिंह को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक छात्रा को परतापुर स्थित एक गेस्ट हाउस पर लाया था।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसका वीडियो भी बना लिया था। बुधवार को भी आरोपी शिक्षक छात्रा को गेस्ट हाउस लेकर पहुंचा था। छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म की कोशिश की थी। छात्रा किसी तरह वहां से भागकर परतापुर थाने पहुंच गई थी।