नई दिल्ली। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant chautala) ने शिव सेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत (Dushyant) नहीं हैं, जिनके पिता जेल में हों… यहां हम हैं, जो ‘धर्म और सत्य’ की राजनीति करते हैं। दुष्यंत ने कहा, ”संजय राउत को तो पता है कि दुष्यंत चौटाला कौन हैंं? मेरे पिताजी आज से जेल में नहीं हैं।पिछले 6 साल से हैं। संजय राउत जी ने कभी उनका हालचाल नहीं पूछा और न ही डॉक्टर अजय सिंह चौटाला अपनी सजा पूरा करने से पहले बाहर आएंगे। एक पिता के लिए खुशी की बात होती है जो त्योहार का दिन भी था और खुशी भी थी।”
दुष्यंत ने कहा, ”मैं संजय जी को कहूंगा इस तरह के बयान से उनका कोई कद बढ़ता नहीं है।उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ बहुत लंबे समय से चल रही है। हमारी पार्टी का गठन 11 महीने पहले हुआ है और 11 महीने में हमने बारी-बारी से धोखा देकर किसी से लड़ाई लड़कर आगे-पीछे हटकर, डरा धमका कर आगे बढ़ने की मंशा नहीं रखी।”
दुष्यंत ने कहा कि ईमानदार राजनीति के तहत जैसे 11 महीने में हमने काम किया है वैसे ही आगामी 5 साल प्रदेश के हित में काम करेंगे, जो भी महाराष्ट्र का निर्णय होगा वह भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला होगा।
दुष्यंत ने कहा कि आज जिस तरीके से आगामी विधानसभा सत्र के लिए कैबिनेट की बैठक रखी गई है, उसके साथ-साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी का गठन भी किया जाएगा। हरियाणा सरकार में हम तो एक उद्देश्य के साथ से आगे बढ़ रहे हैं। प्रगति के पथ पर और मजबूती से बढ़े। कृषि हरियाणा का एक बहुत अहम सेक्टर है। आज के दिन भी 57 फीसद आबादी खेती से संबंधित है और आगामी दिनों में स्टेट का पेपर भी आ रहा है।
दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर उस पर भी चर्चा करेंगे, दोनों की प्राथमिकता थी। जिसको लेकर लड़ाई को हम आगे बढ़े थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को 300 किलोमीटर का सफर न करना पड़े इसके लिए जल्द ही कदम उठाया जाएगा। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से आग्रह किया जाएगा कि यह 300 किलोमीटर की दूरी समाप्त करने का काम करें। हमारा प्रयास रहेगा कि हरियाणा प्रदेश तक जितनी भी आम सुविधाएं जनता तक पहुंचाई जाएं।
दुष्यंत ने कहा, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत दोनों पार्टी का जो घोषणा पत्र रहा है जो मोस्ट इंपोर्टेंट एजेंडा है उनको प्राथमिक तौर पर प्रदेश की सरकार प्रदेश के हित में लाने की काम करेगी। उसके लिए एक कमेटी गठित करेगी जो टाइमबॉन्ड प्रोग्राम के तहत हरियाणा प्रदेश की हित के लिए दोनों पार्टियों की घोषणाएं जो वादे थे उनके इंप्लीमेंट करें। हमारी प्राथमिकता यही रहेगी कि हरियाणा प्रदेश के अंदर रोजगार के अंदर 75 फीसद हिस्सेदारी हरियाणा के युवाओं की रहे। दिल्ली चुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसको लेकर आगामी समय में बैठक बुलाकर चर्चा की जाएगी।