इस्लामाबाद। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए अल-अजीजिया मामले में मेडिकल ग्राउंड के आधार पर 8 हफ्ते की जमानत मंजूर की। पाकिस्तानी मीडिया ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है। पिछले सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भ्रष्टाचार मामले में वह जेल में थे। उनका प्लैटलेट काउंट अचानक बहुत कम हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। पिछले दिनों हालत ज्यादा खराब होने पर नवाज शरीफ को लाहौर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि नवाज को गहन निरीक्षण में रखना होगा क्योंकि उनकी प्लेटलेट अभी सामान्य नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी गंभीर तबीयत खराब होने के चलते उन्हें डिस्चार्ज नहीं कर सकते हैं।
शहबाज शरीफ ने इमरान पर किया था हमला
पिछले दिनों नवाज के भाई शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उनके भाई की देखभाल अच्छे से नहीं हो रही है। अगर उनके भाई को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे।
ज्ञात हो कि हाल ही में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाक पीएम इमरान खान से नवाज शरीफ की स्वास्थ्य की गारंटी लेने की बात कही थी, इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि यहां उनकी स्वास्थ्य की तो कोई गारंटी नहीं है। वह भला नवाज शरीफ की हेल्थ की गांरटी कैसे ले सकते हैं।