अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2017 के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटरव्यू 1 से 4 सितंबर तक होगा।
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया है 115 पदों पर भर्ती के लिए संपन्न लिखित परीक्षा व टाइपिंग परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए 396 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए हैं। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय में होगा।
1 से 3 सितंबर तक दोनों पालियों में 60-60 अभ्यर्थी और 4 तारीख को पहली पाली में 36 अभ्यर्थी शामिल होंगे। साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने के लिए विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख आदि का परीक्षण किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेख की मूल प्रतियों व उनकी छायाप्रतियों तथा साक्षात्कार पत्र व अन्य प्रपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।