लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के मिलने के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। 814 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। वहीं शनिवार को 671 लोग पॉजिटिव मिले थे। दो दिन में 25 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया।
कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन घातक हो रहा है। लगातार लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। दो दिन के भीतर 25 कोरोना मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। डालीगंज निवासी 42 वर्षीय महिला की केजीएमयू के कोरोना वार्ड में मौत हो गई। उन्हें 13 अगस्त को भर्ती कराया गया था। लखनऊ के दौलाकदम निवासी 50 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू में इलाज की दौरान कोरोना से मौत हो गई। उन्हें 12 अगस्त को भर्ती कराया गया था। लिवर की गंभीर बीमारी भी थी। राजधानी के 59 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गई।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था। डायबिटीज की वजह से मरीज की हालत और गंभीर हो गई थी। इसी तरह उन्नाव के बांगरमऊ निवासी 80 वर्षीय पुरुष निवासी की भी कोरोना से मौत हो गई। डायबिटीज की वजह से मरीज की तबीयत और बिगड़ी। उन्हें 14 अगस्त को भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 14 मरीजों की सांसें थमी। वहीं रविवार को 11 मरीजों ने दम तोड़ा।
दो दिन में 1310 संक्रमित
कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। शनिवार को 671 लोग वायरस की चपेट में आए। वहीं रविवार को 814 लोगों पर वायरस ने शिकंजा कसा। मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दो दिन में कुल 1310 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
गंभीर मरीज पहुंच रहे अस्पताल
अस्पतालों में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज भर्ती कराए जा रहे हैं। करीब दो माह से गंभीर मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला बढ़ा है। डॉक्टरों का कहना है कि दूसरी बीमारियों की आशंका में मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं। जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि हो रही है। हमलावर वायरस गंभीर मरीजों को संभलने का मौका ही नहीं दे रहा है। नतीजतन मरीजों की सांसें थम रही हैं।
यहां मिले मरीज
इंदिरानगर में 52 मरीज संक्रमण की चपेट में आए
गोमतीनगर में 40 लोगों को संक्रमण हुआ
आलमबाग में 47 लोग संक्रमित मिले
मड़ियांव में 25 में वायरस मिले
जानकीपुरम में 30 और कैंट में 34 को संक्रमण हुआ।
अलीगंज में 38 और विकासनगर में 24 लोगों में वायरस मिले
आशियाना 17, बाजारखाला में 21 व अमीनाबाद में 13 संक्रमित मिले
कृष्णानगर 19, कैसरबाग 18, तालकटोरा 47, वजीरगंज 14, नाका 30, हसनगंज 39 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं
गुडंबा 22, चौक 55, महानगर 35, सआदतगंज 18, हजरतगंज 40, ठाकुरगंज 390 चिनहट 31 लोग संक्रमित मिले हैं
सुशांत गोल्फ सिटी 12 और मोहनलालगंज 11, डालीगंज आठ, निशातगंज पांच, मोहान रोड 17 लोग संक्रमित मिले
गोसाईंगंज 18, काकोरी 6, मोहनलालगंज पांच, इंटौजा 8, बीकेटी में 9 लोग संक्रमित मिले हैं।
तीन दिन के नवजात शिशु की कोरोना से मौत
कोरोना वायरस की चपेट में आने से तीन दिन की नवजात शिशु की मौत हो गई। अयोध्या स्थित संदेसा निवासी तीन दिन की बालिका को 13 अगस्त को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। नवजात कां सैप्टिकशॉक में जाने से सांसें थम गईं।
गोमतीनगर विशाल खंड निवासी 51 वर्षीय पुरुष को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। मरीज को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर था। वहीं अयोध्या के कात्यानपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। 21 जुलाई को गंभीर अवस्था में केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। मरीज को एचआईवी संक्रमण भी था।