नई दिल्ली। धमकी देने के मामले में फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास (director public policy facebook india ankhi das) ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।अनखी दास के मुताबिक, फेसबुक और ट्विटर पर कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और इसी के साथ ही उन पर भद्दे और अश्लील प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि ऐसी धमकियां उनपर फेसबुक की हेट स्पीच को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस पालन नहीं करवाने के आरोप के बाद मिली हैं। वहीं, पीड़ित अंखी दास का कहना है कि उन्होंने उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने उन्हें धमकी दी है। जागरण संवाददाता के मुताबिक, फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने सोमवार सुबह ही सीआर पार्क थाने में शिकायत दी कि उन्हें धमकी दी जा रही है। बता दें कि फेसबुक इंडिया और एशिया की पॉलिसी डायरेक्टर हैं।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि फेसबुक व ट्विटर पर उन्हें अलग-अलग लोगों द्वारा धमकी मिल रही है। अपनी शिकायत में अंखी दास ने कहा है कि ऑनलाइन पोस्टिंग/कंटेंट के जरिये उनके जीवन और हिंसा का खतरा है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कुछ ट्विटर और फेसबुक हैंडल का जिक्र किया गया है, जहां से उन्हें धमकी मिली है। उन्होंने इस मामले में तत्काल एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग की है। हालांकि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण इसे द्वारका साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में फेसबुक पर छपे एक लेख के बाद से कांग्रेस व भाजपा में घमासान छिड़ा है।