भटनी । आज देश भर मे सरदार पटेल की जयंती धूम धाम से मनायी जा रही है वही भटनी के कल्पनाथ राय महाविद्यालय पे भी इसका आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र द्विवेदी ने की वही कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संदीप श्रीवास्तव ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला व पटेल के द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से उल्लेख किया वही संदीप श्रीवास्तव ने बताया की तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जब तक सोचते तब तक सरदार पटेल उस कार्य को कर डालते थे नेहरू शास्त्रों के ज्ञाता थे वही सरदार शस्त्रों के पुजारी थे सरदार खुद कहा करते थे मै कला या विज्ञान मे ऊँची उड़ान नही भरी मेरा विकास गरीब किसान के यहाँ व शहरी बस्तियों मे हुआ है इस अवसर पे महाविद्यालय राहुल राय हरीऒम अमित शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे छात्र उपस्थित रहे