बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को बिना मास्क घूमने की आजादी दे दी है। 13 दिनों तक संक्रमण का एक भी मामला नहीं आने के बाद कोरोना वायरस के नियमों में ढील दी गई है। दिशानिर्देशों में ढील के बावजूद बीजिंग में लोगों का एक बड़ा समूह मास्क पहन रहा है। कुछ का कहना है कि मास्क पहनने से खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि मास्क पहनने का सामाजिक दबाव भी है।
अप्रैल में बीजिंग म्यूनिसिपल सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (Beijing’s municipal Centers for Disease Control) की ओर से पहले घोषणा की गई थी कि बिना मास्क के घर से बाहर लोग न निकलें। जून में महामारी दोबारा शुरू हाने के बाद एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। बीजिंग निवासी 24 वर्षीय युवती ने रॉयटर्स से बताया,’ मुझे लगता है कि मैं कभी भी मास्क हटा सकती हूं लेकिन मुझे यह भी देखना होता है। क्योकि बगैर मास्क के देखने पर लोगों में डर हो सकता है।’ बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दूसरी बार दिशानिर्देशों में ढील दी गई है।’ चीन के मेनलैंड में 5 दिनों से स्थानीय ट्रांसमिटेड संक्रमित मामले नहीं हैं। शिनजियांग समेत कई जगहों पर अब हालात काबू में है। एक्सपर्ट का कहना है कि बीमारी पर कंट्रोल करने में देश को सख्त स्थानीय नियमों को लागू करने के बाद ही सफलता मिली।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 25 लाख 93 हजार 3 सौ 63 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 7 लाख 92 हजार 3 सौ 96 है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के डाटा में दुनिया के तमाम देशों में संक्रमण का आंकड़ा बताया गया है।
सभी देशों की लिस्ट में सबसे आगे अमेरिका है जहां कुल संक्रमण 55 लाख 73 हजार 5 सौ 1 है और मरने वालों की संख्या 1 लाख 73 हजार 1 सौ 14 है। दूसरे नंबर पर 35 लाख 1 हजार 9 सौ 75 संक्रमितों के साथ ब्राजील है। यहां अब तक कोविड के कारण कुल 1 लाख 12 हजार 3 सौ 4 लोगों की मौत हो गई।