बीते सप्ताह बैंकिंग सेक्टर में तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। इससे बैंकों के मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ। बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 67,622.08 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहे। बीते सप्ताह बीएसई 557.38 अंक या 1.47 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।
टॉप-5 गेनर में 3 कंपनियां बैंकिंग सेक्टर से
बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 28,183.55 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 5,97,051.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 21,839.67 करोड़ रुपए बढ़कर 2,55,929.73 पर पहुंच गया। बीते सप्ताह बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी रही। टॉप-5 मार्केट कैप गेनर में 3 कंपनियां बैंकिंग सेक्टर की शामिल रहीं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही
बीते सप्ताह मार्केट कैप में कमी के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप लूजर रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 20,507.97 करोड़ रुपए की गिरावट रही। इससे कंपनी का मार्केट कैप घटकर 13,19,705.53 करोड़ रुपए पर आ गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 4,855.45 करोड़ रुपए घटकर 2,83,688.98 करोड़ रुपए और इंफोसिस का मार्केट कैप 1,972.11 करोड़ रुपए घटकर 4,04,151.80 करोड़ रुपए रह गया।