फेक न्यूज क्या-क्या नहीं करवा देती, इसका उदाहरण हम दिल्ली हिंसा में देख चुके हैं, जहां भड़काऊ संदेश व्हाट्सअप (Whatsapp) पर भेजे गए और राजधानी हिंसा की आग में झुलस गई। सोशल मीडिया पर चलने वाली फेस न्यूज आपकी जान को भी मुसीबत में डाल सकती है। व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं और रोजना करोड़ों मैसेजेज का आदान प्रदान होता है। इसमें कई फॉरवर्डेड मैसेज होते हैं, जिनमें कई मैसेज रियल तो कई फेक होते हैं। लेकिन व्हाट्सएप पर भी फारवर्ड मैसेज की संच्चाई जान सकते हैं।
कुछ यूजर्स को उपलब्ध
व्हाट्सएप ने एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि संबंधित फॉरवर्ड मैसेज की सच्चाई जानी जा सकती है। कंपनी ने भारत में कुछ यूजर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन अभी सभी के लिए यह अपडेट नहीं दिया गया है। कंपनी ने कई देशों के यूजर्स के लिए इस फीचर को लॉन्च कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह भारत में सभी के लिए उपलब्ध होगा।
मैग्निफाइंग ग्लास का आइकन
व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस फीचर की खासियत होगी कि जैसे ही कोई फॉरवर्ड मैसेज आपके पास आएगा उसके साइड में मैग्निफाइंग ग्लास का आइकन बना होगा। यह आइकन केवल उन्ही फॉरवर्डेड मैसेज पर बना होगा, जो पांच या उससे अधिक लोगों को भेजा गया होगा। इस आइकन पर टैप करने के बाद यह आपको सीधे ब्राउजर तक पहुंचा देगा, जहां आप गूगल पर चेक कर सकेंगे कि ऐसी कोई घटना हुई भी है या नहीं। खास बात यह होगी कि यह फोटो और वीडियो पर भी यह आइकन दिखाई देगा।
फॉरवर्डेड टैग
व्हाट्सएप ने इससे पहले फेस न्यूज पर लगाम कसने के लिए पांच बार से ज्यादा भेजे गए मैसेजेज पर फॉरवर्डेड टैग का फीचर शुरू किया था, जिससे यह पता चल जाता था कि आपको भेजा गया टेक्स्ट मैसेज, फोटो या वीडियो इससे पहले और भी लोगों को भेजा जा चुका है। हालांकि इससे यह नहीं पता चल पाता था कि संबंधित मैसेज फेक है या ऑरिजनल। इससे पहले लोग 250 लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते थे, वहीं 2018 में इसकी लिमिट 20 चैट तक कर दी गई थी।
इन देशों में हुआ लॉन्च
वहीं फेक न्यूज मैग्निफाइंग ग्लास वाले फीचर की टेस्टिंग इस मार्च में की गई थी, जिसके बाद अमेरिका, मैक्सिको, स्पेन, यूके, ब्राजील, इटली, आयरलैंड जैसे देशों में इसे लॉन्च किया जा चुका है। वहीं यह फीचर एंड्रॉयड के अलावा आईओएस पर भी काम करेगा। वहीं इस फीचर को पाने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टाल करना होगा।