लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार गति पकड़ चुका है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के तमाम प्रयास के बाद भी मंत्री व विधायक के साथ जिला तथा पुलिस प्रशासन के अफसर भी इसकी चपेट में हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 1.30 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो रिकॉर्ड 5,423 नए रोगी सामने आए। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बीते शनिवार को 1.24 लाख लोगों की जांच की गई थी तो 5,375 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल अभी तक प्रदेश में कुल 45.51 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ सिद्धार्थनगर ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल डीएम दीपक मीणा होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। वहीं डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह कोरोना से संक्रमित हुए। प्रोफेसर सिंह ने स्वयं को बीएचयू, वाराणसी के आवास पर अगले कुछ हफ्तों के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है। कुलपति ने बताया कि शनिवार सुबह संक्रमण के कुछ लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने दोपहर में टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट रविवार सुबह प्राप्त हुई, जिसमें कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि वैसे मैं स्वस्थ अनुभव कर रहा हूं।
उत्तर प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,88,973 पहुंच गया है। वहीं नए मरीजों के मिलने के साथ-साथ मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। अब तक कुल 1,35,613 मरीज ठीक हो चुके हैं, यानी 72.20 प्रतिशत लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं रविवार को 59 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 2962 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 49,242 हो गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में जिन 59 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के 10, कानपुर के आठ, प्रयागराज के पांच, वाराणसी, हरदोई, सुल्तानपुर व बरेली में तीन-तीन, शाहजहांपुर, अयोध्या व मुरादाबाद में दो-दो और झांसी, देवरिया, बाराबंकी, सहारनपुर, रामपुर, बस्ती, गोंडा, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हापुड़, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, ललितपुर, शामलीऔर बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।