नई दिल्ली। फुटबॉल मैच के दौरान अलग-अलग क्लब को सपोर्ट करने वाले फैंस के बीच अक्सर लड़ाई की बात सामने आती रहती है, लेकिन क्रिकेट में ऐसा कम ही हुआ है कि दो टीमों का समर्थन करने वाले आपस में भिड़ गए हों। यही नहीं एक ही टीम के दो क्रिकेटर के फैंस के बीच आपस में लड़ाई हो ऐसा तो देखने में अब तक नहीं आया था, लेकिन अब ऐसा हो गया। दरअसल MS Dhoni और रोहित शर्मा के फैंस शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कुरुन्द्वाद में आपस में ही भिड़ गए।
दरअसल जब 15 अगस्त को MS Dhoni रिटायर हुए थे तब उनके फैंस ने पूरे शहर में पोस्टर और बैनर लगाए थे। तो वहीं जब रोहित शर्मा का नाम खेल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए फाइनल किया गया तो उनके फैंस ने भी यही किया और हर जगह उनके पोस्टर व बैनर लगा दिए। अब कुछ अज्ञात लोगों ने रोहित के फैंस द्वारा लगाए गए उनके पोस्टर्स को नष्ट कर दिया जिसके बाद दोनों फैंस ग्रुप के बीच टकराव हुआ। ये टकराव जल्द ही खतरनाक लड़ाई में तब्दील हो गई। एबीपी लाइव रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के एक युवा फैन ने धौनी के फैंस को गालियां देनी शुरू कर दी।
इसके बाद गाली देने वाले रोहित के फैन को गन्ने के खेल में ले जाकर पीटा गया। अब इस तरह से दो भारतीय क्रिकेटरों के आपस में टकराने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके क्रिकेट फैंस को इस लड़ाई को दूसरे स्तर पर नहीं ले जाने की अपील की। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या करते हो पागलों। खिलाड़ी आपस में अपने काम से मतलब रखते हैं और ज्यादा बात भी नहीं करते हैं, काम से काम रखते हैं, लेकिन कुछ फैंस अलग ही लेवल के पागल हैं। झगड़ा-झगड़ी मत करो। टीम इंडिया को एक ही समझो।