सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 308 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,019 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा है कि इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती, क्योंकि एक अप्रैल, 2020 से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय प्रभावी हुआ है।
तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 24,293 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,162 करोड़ रुपये थी। संपत्ति के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून के अंत तक घटकर 14.11 प्रतिशत रह गईं, जो जून 2019 में 16.49 प्रतिशत थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 7.17 प्रतिशत से घटकर 5.39 प्रतिशत रह गया।
यूनियन बैंक को 341 करोड़ का शुद्ध लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 341 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 230 करोड़ रुपये रहा था। यूनियन बैंक ने कहा कि इन आंकड़ों की तुलना जून 2019 को समाप्त तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती। जून 2020 को समाप्त तिमाही के आंकड़े यूनियन बैंक के विलय के बाद के हैं। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में विलय एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय 20,487 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10,054 करोड़ रुपये रही थी।