गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति और लखनऊ स्थित केजीएमयू में मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली में अनियमितता बरतने के आरोपी कंपनी पुष्पा सेल्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर सभी विभागों को सूचित कर दिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1 के अनु सचिव एसपी सिंह की ओर से जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि पुष्पा सेल्स पर केजीएमयू लखनऊ के शताब्दी फेज टू में कराए गए मेडिकल गैस पाइपलाइन के कार्यों में गंभीर अनियमितता और लापरवाही बरती गई है। वहां अधोमानक और निर्धारित क्षमता से कम के उपकरण लगाए गए हैं।
इसी तरह पुष्पा सेल्स ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया था। इससे वहां ऑक्सीजन गैस आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस मामले में पुष्पा सेल्स पर लगा आरोप आंशिक रूप से सही पाया गया है।