उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 485 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 16 हजार पार पहुंच गई है। प्रदेश में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज में दो और सुशील तिवारी मेडिकल कालेज में एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 126 मरीज हरिद्वार और 120 मरीज देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, बागेश्वर में छह, चंपावत में छह, नैनीताल में 39, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 38, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 40 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब मरीजों की संख्या 16014 हो गई है।
बता दें कि आज 289 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक 11201 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी भी 4545 एक्टिव केस हैं। अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 26.64 दिन और रिकवरी रेट 69.95 फीसदी है।
देहरादून के डोईवाला के भानियावाला में कोरोना संक्रमित लोगों के पाए जाने पर क्षेत्र को पाबंद कर दिया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए।
डीएम ने बताया कि भानियावाला का वह हिस्सा, जिसके पूर्व में अवतार सिंह नेगी का मकान, पश्चिम में हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, उत्तर में अवतार सिंह नेगी के आवास को जाने वाला मार्ग और दक्षिण में बरफ सिंह रावत का भवन मौजूद है, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 189 लोगों के चालान किए गए।
डीएम के मुताबिक, फ्लाइट से 286 प्रवासी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटीन किया गया। जबकि 192 लोग फ्लाइट से दूसरे राज्यों को रवाना हुए। आशा कार्यकर्ताओं ने 1914 लोगों का फॉलोअप किया।
इसके अलावा दूसरे राज्यों से पंहुचे 498 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटीन किया गया। होम क्वारंटीन किए गए 5098 लोगों को फोन कर सर्विलांस किया गया। इसके अलावा 59 लोगों की काउंसिलिंग की गई। जून से अब तक 4336 लोगों की काउंसिलिंग की जा चुकी है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को नौ लाख लोगों को बांटी होम्योपैथिक दवा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को होम्योपैथिक विभाग ने प्रदेश के नौ लाख लोगों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक-एल्ब 30 बांटी है। होम्योपैथिक निदेशालय ने 21 अप्रैल से लेकर 23 अगस्त तक दवा वितरण की रिपोर्ट शासन को भेजी है।