लखनऊ/गोरखपुर कोविड 19 के अनलॉक फेज में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा आज कैंपियरगंज ब्लॉक के रम चौरा में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया ।इस हेल्थ कैम्प के माध्यम से किशोर किशोरियों को कोविड 19 के समय मे अपने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु जानकारी भी दी गईं |
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोरंजन सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षीं से महिलाओं से जुड़ी हिंसा और उनसे जुड़े अन्य मुद्दों जैसे बाल विवाह,लैंगिक भेदभाव इत्यादि पर कार्य करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से उनके स्वास्थ्य के प्रति सोच में बदलाव आएगा एवं लोग अपनी बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे।
उन्होंने यह भी कहा की स्वास्थ्य को ले कर इस दौर में ऐसे कार्यक्रम करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण है लेकिन कोविड 19 से बचाव के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद ज़रूरी भी हैं | इस तरह के कार्यक्रम के लिए ब्रेकथ्रू के प्रयासों को धन्यवाद देता हूँ जो कोविड 19 के समय भी लोगो को जागरूक करने के लिए गांव में काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने ,माहवारी के समय शारिरिक सफाई एवं पौष्टिक खानपान का प्रयोग करने का सुझाव भी किशोरियों को दिया।
एआरओ डी डी मधेसिया ने कोविड 19 से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उपाय साझा किए और साथ ही साथ इस बात पर ज़ोर दिया कि हाथ धुलने की आदत को जीवन का अभिन्न अंग बनाना ज़रूरी है | इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को समान्य जाँचों जैसे वज़न लेना ,शरीर का तापमान लेना, टी टी टीकाकरण इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई |
इस कार्यक्रम में सभी को स्वास्थ्य किट का वितरण किया गया जिसमें कोरोना से बचने के लिए मास्क,साबुन,सैनिटरी नैपकिन,सैनिटाइजर,फेसशील्ड का वितरण किया गया |ब्रेकथ्रू की ओर से इस कार्यक्रम में ज़िला सयोंजक आकाश ,नीलम,रामदरश इत्यादि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।