वाशिंगटन। अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया कि उत्तर कोरियाई हैकरों ने वर्चुअल करेंसी खातों में सेंध लगाकर लाखों डॉलर निकाल लिए। इस मामले को लेकर वाशिंगटन की संघीय अदालत में एक मुकदमा दायर किया गया है। इसमें 280 वर्चुअल करेंसी खातों को जब्त करने की मांग की गई है। वर्चुअल करेंसी को डिजिटल करेंसी भी कहते हैं। इस तरह की बिटकॉइन जैसी करेंसी का संचालन कोई बैंक या सरकार द्वारा नहीं किया जाता। अमेरिका में कई कंपनियां बिटकॉइन स्वीकार करती हैं।
यह मुकदमा ऐसे समय दायर किया गया, जब कुछ माह पहले न्याय विभाग के अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के हैकरों पर 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,830 करोड़ रुपये) मूल्य की वर्चुअल करेंसी चुराने का आरोप लगाया था। दो चीनी हैकरों पर भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे। न्याय विभाग के सहायक अटार्नी जनरल जॉन डेमर्स ने कहा कि अभियोजक विदेशी शत्रुओं को सार्वजनिक तौर पर साइबर अपराधी कहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि उत्तर कोरिया अपनी ध्वस्त अर्थव्यवस्था के लिए फंड जमा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय क्षेत्र को निशाना बनाने के प्रयासों से बाज नहीं आएगा।
अमेरिका की दिग्गज इलेक्टि्रक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि रूसी हैकरों ने नवादा फैक्ट्री में सेंध लगाने का प्रयास किया। इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने एक रूसी नागरिक को टेस्ला के एक कर्मचारी के साथ मिलीभगत कर कंपनी के नेटवर्क में मैलवेयर इंस्टाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।