लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की अनलॉक-3 में सख्ती का असर अब पुलिस पर भी दिखाई देने लगा है। शनिवार सुबह पुराने इलाके चौक, नक्खास, हजरतगंज के साथ गोमतीनगर, इंदिरा नगर, हसनगंज, व गौतमपल्ली समेत पूरे शहर में पुलिस हर चौराहे पर नजर आई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। वाहनों की चेकिंग के साथ ही अनावश्यक रूप से सड़क तथा गली में टलहने वालों लोगों के साथ पुलिस ने सख्ती की।
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोविड की समीक्षा बैठक में साप्ताहिक बंदी के दौरान दोनों दिन (शनिवार व रविवार) सख्ती करने के निर्देश दिये थे। इसका असर दिखने लगा। प्रदेश के महानगरों में पुलिस जगह-जगह पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग कर रही है। हर जगह पर सख्ती से पालन नियमों का कराया जा रहा है। किसी भी जगह पर इस दौरान अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है।
दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर पुलिस सख्त
दो दिन 29 और 30 अगस्त को होने वाले दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर जिला तथा पुलिस प्रशासन बेहद सख्ती के मूड में है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कमिशनरेट पुलिस को कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिए हैं। महामारी को देखते हुए कमिशनरेट पुलिस ने लोगों को घरों से न निकलने की अपील की है। अब अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
लखनऊ में शिया और सुन्नी दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं का कहना था कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, वो हमारी ही भलाई के लिए हैं। सभी को इस गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। मौलाना कल्बे जवाद की अपील है कि अपने घरों में रहकर ऑनलाइन मजलिस सुने। सरकार के बनाए हुए नियम हमारी ही भलाई के लिए हैं, इसलिए उनका पालन करें। वहीं, सुन्नी धर्म गुरु खालिद रशीदी फिरंगी महली ने कहा कि कोरोना काल में जो गाइडलाइन सरकार ने जारी की है, उसका सभी को पालन करना चाहिए। उधर, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर गलत जानकारी मिल गई थी की ताजिया घर के अंदर नहीं रखना है। गाइडलाइन को समझने की जरूरत है, उसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है और ये सभी के लिए ठीक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 और अनलॉक की अपनी टीम-11 के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाए। उन्होंने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए।