नई दिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 के लिए आवेदन की भरने की आखिरी तारीख कल, 1 सितंबर है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं भरा है, वे यूपीएससी अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। आयोग ने आईईएस 2020 परीक्षा के लिए अधिसूचना (परीक्षा नोटिस सं.11/2020-आईईएस) इसी माह, 11 अगस्त को जारी की गयी थी और इसी दिन से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी। आईईएस 2020 परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को देश भर के 19 शहरों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ‘पहले आवेदन करो पहले आबंटन पाओ’ की तर्ज एग्जाम सेंटर अलॉट किया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 के लिए आवेदन के करने इच्छुक उम्मीदवारों के पास आयोग द्वारा मान्य फोटो पहचान पत्र होना अनिवार्य हैं। इनमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो पहचान पत्र शामिल हैं। इस पहचान पत्र का विवरण उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय भरना होगा और इसकी स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इसी पहचान पत्र को प्रवेश पत्र के साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना होगा।
आयोग द्वारा यूपीएससी आईईएस 2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को आवेदन वापस लेने का भी प्रावधान किया है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद 8 सितंबर से 14 सितंबर 2020 की शाम 6 बजे तक आवेदन वापस ले पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों का आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।