छह साल की उम्र से कैमरे के आगे पीछे अलग अलग तरह के करतब दिखाते रहे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार जी अशोक का नाम शायद आपने कम ही सुना होगा। लेकिन, आपने सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘भागमती’ की फिल्म का नाम जरूर सुना होगा। जी अशोक इसी फिल्म के निर्देशन से पूरे देश में चर्चा में आए और फिल्म की शोहरत का ही कमाल है कि वह अब अपनी इस फिल्म को हिंदी में बना रहे हैं। इस फिल्म के बाद उनका अगला कदम है एक हॉरर कॉमेडी बनाने का और इसके लिए उन्होंने फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ निर्देशक राज शांडिल्य से हाथ मिलाया है।
फिल्म ‘भागमती’ एक आईएएस अफसर की कहानी है जिसे सीबीआई एक मामले में गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करती है। लेकिन ये आईएएस अफसर पूरे मामले को एक डरावनी लोककथा में तब्दील कर देती है। पूरी फिल्म में कहानी दो अलग अलग ट्रैक्स पर चलती रहती है और रोमांच का रहस्य आखिर तक दर्शकों को बांधे रखता है। इसी फिल्म को जी अशोक अब हिंदी में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्माताओं में अक्षय कुमार भी शामिल हैं।
अक्षय कुमार व अन्य निर्माताओं के लिए अपनी ही बनाई फिल्म ‘भागमती’ का रीमेक ‘दुर्गावती’ बना रहे जी अशोक अब खुद भी निर्माता बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक हिंदी फिल्म के लिए ‘ड्रीमगर्ल’ के निर्देशक राज शांडिल्य के साथ हाथ मिलाया है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी हो सकती है। इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन समझा जाता है कि दोनों के बीच लॉकडाउन के दौरान इस मसले पर लगातार बातचीत होती रही है।
2010 में अपना निर्देशन करियर शुरू करने वाले जी अशोक की पहली ही फिल्म अकासा रामन्ना ने लोगों को प्रभवित किया। फिर नानी और हरिप्रिया के साथ बनी उनकी फिल्म ‘पिल्ला जमींदार’ ने खूब सुर्खियां बटोरी और उनकी तीसरी फिल्म ‘सुकुरमारुडू’ में आदि और निशा अग्रवाल के काम की भी चर्चाएं खूब रहीं। 2018 में रिलीज हुई ‘भागमती’ को तमिल में भी रिलीज किया गया। इसी फिल्म ने जी अशोक का नाम हिंदी पट्टी के दर्शकों तक पहुंचाया।
छह साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म बतौर बाल कलाकार करने वाले जी अशोक को सिनेमा का नटराज भी कहा जाता है। वह 13 तरह के भारतीय शास्त्रीय व लोक नृत्यों में पारंगत बताए जाते हैं। बाल कलाकार के रूप में 15 फिल्में करने के बाद वह डीकेएस बाबू, स्वर्णलता, लॉरेंस और राजू सुंदरम जैसे मशहूर नृत्य निर्देशकों के सहायक रहे। बाद में नृत्य निर्देशक के रूप में भी जी अशोक ने खूब नाम कमाया।