काठमांडू (नेपाल)। नेपाल में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी में जारी घमासान के बीच देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही 12 जिलों ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में प्रवेश किया है। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
एक प्रेस वार्ता में देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. सुरेश तिवारी ने कहा कि राजधानी काठमांडू सहित नेपाल के 12 जिलों ने कोरोना महामारी के कम्युनिटी ट्रांसमिशन में प्रवेश किया है। तिवारी ने कहा, 12 जिले में से 4 में अब तक 1000 से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं। इन 12 जिलों में सक्रिय मामलों का लगभग 73 फीसद हीस्सा है।
कम्युनिटी ट्रांसमिशन के अंतर्गत आने वाले जिलों में मोरंग, सुनसरी, धनुशा, महतारी, परसा, बारा, रौतहट, सरलाही, काठमांडू, ललितपुर, चितवन और रूपांधी शामिल हैं। डॉ. तिवारी ने यह भी बताया कि महिलाओं के बीच संक्रमण की दर 5 फीसद से बढ़कर 22-23 फीसद हो गई है। इसके अलावा बुजुर्गों की मृत्युदर लगभग 4 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि मंगलवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 1069 नए मामले सामने आए। अकेले काठमांडू घाटी में ही संक्रमण के 481 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 40,529 हो गई है, अब तक 239 लोगों की जान जा चुकी है और 22,178 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
इससे पहले एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सत्ताधारी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सचिवालय की बैठक स्थगित कर दी गई थी। उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल और गृह मंत्री राम बहादुर थापा घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं। दोनों मंत्री केंद्रीय सचिवालय के सदस्य भी हैं। हाल ही में पोखरेल और थापा संकट प्रबंधन केंद्र की बैठक में शामिल हुए थे। सरकार ने कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए इस निकाय का गठन किया है।