फिल्म ‘वॉर’ में अपनी कमनीय काया और फिल्म के सुपरहिट गानों पर आकर्षक नृत्य दिखाने वाली गौरांगना वाणी कपूर बुधवार तड़के जब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची तो उन्हें लगा जैसे कि वह नया जीवन जीने जा रही हैं। वाणी ने सुबह सुबह मुंबई से स्कॉटलैंड के लिए उड़ान भरी, जहां वह पहले से मौजूद एक हिंदी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगी।
एयरपोर्ट पर आने के बाद अपने अनुभव के बारे में वाणी कपूर कहती हैं, “मैं बता नहीं सकती कि इस समय मैं कैसा महसूस कर रही हूं। ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना चल रहा है। पांच महीने हो गए मुझे मुंबई से बाहर निकले हुए और मै वापस कैमरे के सामने आने के लिए बहुत बेकरार हूं। फिल्म के सेट पर पहुंचना ऐसा लम्हा होगा, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार करती रही हूं। यूं लग रहा है कि जैसे मैं किसी दूसरे जीवनकला में पहुंच गई हूं।”
वाणी कपूर ने इस बात पर भी खुशी जताई कि सब कुछ अब ठीक होता दिख रहा है। लोगों ने कोरोना वायरस के साथ रहने का ही मन बना लिया है। लोग अब घरों से निकल रहे हैं, अपने काम पर जा रहे हैं। लोगों में डर भी कम हुआ है। वह कहती हैं, “लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। हम सबको जो भी अपने काम या अपने जुनून के चलते घर से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें घर वापस भी जाना है। और, घर लौटकर अपने परिजनो के लिए हम खतरा न बनें, इसके लिए बाहर बहुत सावधानी की जरूरत है। मास्क लगाना कतई न भूलें और हाथों को बार बार साबुन से जरूर धोते रहें।”
वाणी कपूर स्कॉटलैंड में चल रही हिंदी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग में हिस्सा लेने जा रही है। फिल्म की पूरी टीम एक चार्टर्ड प्लेन से पहले ही वहां पहुंच चुकी है और 14 दिन के एकांतवास के बाद शूटिंग भी शुरू कर चुकी है। वाणी कपूर वहां पहुंचने के बाद सीधे शूटिंग शुरू कर देंगी या उन्हें भी 14 दिन एकांतवास में रहना पड़ेगा ये अभी पता नहीं चल सका है।
सात साल पहले फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपना करियर शुरू करने वाली वाणी कपूर की एक तमिल फिल्म समेत अब तक चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। उनकी दूसरी हिंदी फिल्म ‘बेफिकरे’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकी थी लेकिन पिछली फिल्म ‘वॉर’ ने उनको हिंदी सिनेमा की चोटी की अभिनेत्रियों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। उनकी निर्माणाधीन फिल्मों में से एक फिल्म रणबीर कपूर के साथ ‘शमशेरा’ भी है।