देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु थॉमस एंड उबर चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी। सिंधु के पिता ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसके बारे में जानकारी दी। डेनमार्क के आर्हस में 3 से 11 अक्तूबर के बीच खेले जाने वाली प्रतियोगिता से हटने के बारे में सिंधु ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) को जानकारी दे दी है।
कोरोना महामारी की वजह से लगे ब्रेक के बाद इस टूर्नामेंट से वापसी करने वालीं सिंधु वर्तमान में साई के ट्रेनिंग सेंटर में राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद, कोरियन कोच पार्क ताई-संग के नेतृत्व में किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और एन सिक्की रेड्डी के साथ ट्रेनिंग कर रहीं हैं, जबकि साइना नेहवाल, सात्विक साईराजरेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्विनी पोनप्पा इस राष्ट्रीय शिविर में भाग नहीं ले रहे हैं।