बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एक ओर जहां नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस(एनडीए) और महागठबंन के बीच सीधी टक्कर की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में एनडीए और महागठंधन को टक्कर देने के लिए तीसरे मोर्चे को खड़ा करने की कवायद हो रही है। तीसरे मोर्चे में आम आदमी पार्टी(AAP) समेत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस(UDA) और अन्य राजनीतिक दलों को जोड़कर लोगों के सामने विकल्प दिया जा सकता है।
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रहे पूर्व वित्त मंत्री और यूडीए के अध्यक्ष यशवंत सिन्हा तीसरे मोर्चे को लेकर आप से बातचीत कर रही है। एक साल पहले ही आप ने यशवंत सिन्हा को दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन कुछ बातों को लेकर ऐसा नहीं हो सका। हालांकि सिन्हा का आप से रिश्ता जगजाहिर है।
नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना कर रहे यशवंत सिन्हा ने इसी साल मई में आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेताओं के साथ कोरोना लॉकडाउन में प्रवासियों को घर भेजने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर नई दिल्ली के राजघाट पर धरने पर बैठे थे जिन्हें बाद में हिरासत में लेकर छोड़ %A