दिल्ली। दिल्ली में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। बारिश के चलते कुछ जगहों पर जलभराव की खबरें भी सामने आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री एवं 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शहर में सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में नाम मात्र की बारिश हुई है।
राजधानी में मौसम संबंधी आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला के अनुसार इस महीने अब तक बिल्कुल बारिश दर्ज नहीं की गई है। सामान्यत: इस दौरान 28.8 मिमी बारिश दर्ज की जाती रही है।
पालम और लोधी रोड के मौसम केंद्रों ने भी इस महीने में क्रमशः 99 और 100 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की है। इस साल मॉनसून के मौसम में एक जून से लेकर अब तक शहर में कुल मिलाकर 555.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सामान्यत: यह आंकड़ा 552.6 मिमी होता है।