वेलिंगटन। कोरोना वायरस का प्रकोप न्यूजीलैंड में भी बढ़ रहा है। अब यहां पर 6 नए मामले सामने आए है। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 431 तक पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है।
मंत्रालय ने कहा कि ऑकलैंड क्षेत्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सक्रिय रूप से अपने संपर्कों का पता लगा रहा है और उनका परीक्षण कर रहा है। सरकार द्वारा सोमवार को घोषित, नियमित रूप से सीमा और प्रबंधित अलगाव और क्वराइंटन सुविधा कर्मचारियों को नियमित कोविड-19 परीक्षणों से गुजरना होगा। बता दें कि 31 अगस्त से न्यूजीलैंड में सभी सार्वजनिक परिवहन पर वायरस की रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था।
दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 27.2 मिलियन से ऊपर हो गई है, जबकि मंगलवार की सुबह जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मृत्यु बढ़कर 891,000 हो गई है। सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया।
दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश
पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार, अमेरिका में अब तक 63,00,431 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 1,89,206 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत है जहां अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वर्तमान में भारत में 42,04,613 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा 71,642 है। इससे पहले दुनिया में दूसरे नंबर पर संक्रमित देश ब्राजील था। अब फिलहाल ब्राजील को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं ब्राजील अब तीसरे नंबर पर संक्रमित देश बन गया है।