नई दिल्ली काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हाल ही में विभिन्न तिथियों को आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षाओं के लिए ‘आंसर की’ जारी कर दिया है। बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित उम्मीदवार अपने सम्बन्धित कोर्स के लिए विश्वविद्यालय दवारा जारी की गयी ‘आंसर की’ को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, bhuonline.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनोलड कर सकते हैं। बीएचयू ने स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं यूईटी/पीईटी का आयोजन 24, 25, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त 2020 को किया था। बीएचयू ने साथ ही प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित उम्मीदवारों से ‘आसंर की’ के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की आपत्ति को भी आमंत्रित किया है। यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न के लिए संस्थान द्वारा ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति है तो वे विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से लॉगिन करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।