वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस मे रिपोर्टरों के सामने महामारी को गंभीरता से न लेने की बात स्वीकार की। वे अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवार्ड के सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे महामारी की शुरुआत के साथ राष्ट्रपति के कमजोर रवैये और देश की जनता के स्वास्थ्य पर रिस्क से जुड़े सवाल किए गए थे।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं देश का चीयरलीडर हूं। अपने देश से प्यार करता हूं और नहीं चाहता की लोग डरें। मैं नहीं चाहता की देश में पैनिक हो। मैं विश्वास और मजबूती दिखाना चाहता हूं और यही मैंने किया। हमने काफी अच्छा किया।’
ट्रंप ने यह भी कहा कि यह वायरस उनकी गलती नहीं है इसके लिए चीन जिम्मेवार है। सीएनएन के अनुसार, ट्रंप ने कहा-‘यह वायरस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ेगा। यह मेरी गलती नहीं है। यह चीन की करतूत है जिसने पूरी दुनिया को संक्रमित कर दिया। अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब ‘रेज’ के लिए इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वे हमेशा इसे कमतर आंकना चाहते हैं और स्वीकार किया था कि यह फ्लू से अधिक खतरनाक है। इस किताब में न केवल अमेरिका में महामारी के दौरान ट्रंप के रवैये की बात है बल्कि उनके पूर्व रक्षा सचिव जिम मैटिस का भी जिक्र है। पिछले साल दिसंबर से लेकर इस साल के जुलाई माह तक ट्रंप के कुल 18 इंटरव्यू के आधार पर यह किताब लिखी गई है।