लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना टेस्ट कराने वालों को राहत दी है। सरकार ने प्राइवेट लैबों में कोरोना जांच के लिए ली जाने वाली फीस को कम कर दिया। यूपी में अब मरीजों को जांच के लिए 16 सौ देना पड़ेगा। पहले 2500 रुपए फीस देनी पड़ती थी।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। अमित मोहन ने बताया कि प्राइवेट लैबों में अगर 1600 रुपए से अधिक वसूले जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7042 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक्टिव मामलों की कुल संख्या 66,317 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,21,506 पहुंच गई है। रिकवरी का प्रतिशत 75.85 है।
अमित मोहन ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 1,49,311 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 70,66,208 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।