लखनऊ। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए फिलहाल स्कूल/ शिक्षण संस्थानफिजिकल क्लास शुरू करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। स्कूलों शिक्षण संस्थानों को सरकार से स्पष्ट गाइडलाइन का इंतजार है। ऐसे में स्कूल अभी ऑनलाइन क्लास ही जारी रखने के पक्ष में है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के मामले आ रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के नज़रिए से कॉलेज य स्कूल खोलना बिल्कुल भी सही नहीं है। भीड़ इस बीमारी को बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम है।
कोरोना संक्रमण के बीच नए सत्र की पढ़ाई को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी तैयार तेज कर दी है। इधर स्नातक में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चालू होने और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चालू होने के साथ ही नए सत्र के पठन पाठन को लेकर भी प्लानिंग जारी है। कुलपति प्रो आलोक राय ने बताया कि 15 सितंबर से नए सत्र की ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी जाएंगी।
अगर हालात सुधरे तो सरकार स्कूलों में छात्रों के आने को मंजूरी दे देगी। स्कूल संचालको की मानें तो कक्षा 9 से 12 के ऐसे छात्र जो अपने शिक्षकों से कुछ पूछना चाहते हैं, वह अपने अभिभावकों की अनुमति के साथ स्कूल आ सकते हैं। 21 सितंबर से स्कूलों में 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ बुलाने पर भी विचार किया है। इन सब के मद्देनजर शहर के स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूल प्रबंधन अपने अपने स्तर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के दावे कर रहे हैं। तैयारियों पर विशेष रिपोर्ट।