सिरसा । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले परीक्षार्थी की ऑनलाइन परीक्षा लेने की योजना बनाई है। स्कूलों के तीसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग द्वारा 25 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा करवाने का फैसला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में लिया गया। सरकारी स्कूलों के करीब 1 लाख 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुकन्या जर्नादन, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा, उपजिला शिक्षा अधिकारी बूटाराम व जिले के सभी खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।साइंस व गणित विषय की नहीं होगी परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने कहा कि सरकारी स्कूलों में तीसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन साइंस व गणित विषय की परीक्षा नहीं होगी। जबकि विद्यार्थियों को सभी दूसरे विषयों की परीक्षा देना जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों के अध्यापक ऑनलाइन प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को भेजेंगे। स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले में 87 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल व 6 खंडों में एक एक राजकीय को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया है। इन मॉडल स्कूलों में सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत प्रदेशभर में मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ाई गई है। सीबीएससी स्कूलों के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करें। स्कूलों में नियमों अनुसार फायर ब्रिगेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से अनुमति लेने का कार्य करें। जिससे समय पर स्कूलों को सीबीएससी से मान्यता मिल सके।