आज शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 14.23 अंकों की तेजी के साथ 38,854.55 और निफ्टी 15.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,464.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स की 10 कंपनियों को छोड़कर बाकी सभी 20 लाल निशान पर बंद हुई है।
आज सुबह शेयर बाजार कल की बढ़त को बनाए रखते 40000 के करीब पहुंचता लग रहा था लेकिन बाद में शेयर बाजार में बिकवाली नजर आने लगी। आज सेंसेक्स 136.93 अंकों की तेजी के साथ 38,977.25 के स्तर पर खुला। कल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल सेंसेक्स ने 646 अंक की लंबी छलांग लगाई।
आज सबसे ज्यादा 2.83 फीसदी की तेजी एसबीआई में नजर आई। टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और रिलायंस बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आईसीआईसीआई, ओएनजीसी, एनटीपीसी, बजाज फिन, टाटा स्टील, एलएंडटी, सनफार्मा, एनटीपीसी, एयरटेल आदि गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
इन कारणों से रही बाजार में तेजी
ब्रोकरों के अनुसार बड़ी कंपनियों में तेजी के रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह ने बाजार की धारणा प्रभावित की। इसलिए बाजार में बढ़त का रुख देखा जा रहा है। इसके अलावा बाजार में तेजी के रुख की एक बड़ी वजह भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की बातचीत में पांच सूत्रीय रुपरेखा पर सहमति बनना भी है।
कल 646 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ।