टीवी के पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक की हाल ही में गले की सर्जरी हुई है। इस वक्त घनश्याम वायक अस्पताल में हैं। बात करते हुए घनश्याम ने बताया, मैं अब पहले से काफी बेहतर हूं। अभी मैं मलाड़ के एक अस्पताल में भर्ती हूं। सोमवार को हुई सर्जरी के बाद आज मैंने पहली बार खाना खाया है। शुरू के 3 दिन काफी मुश्किल भरे थे, लेकिन अब मैं जिंदगी में केवल आगे देखना चाहता हूं।
घनश्याम नायक ने बताया कि उनके गले में गांठ थी, जिसे फौरन निकालना जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘8 गांठ निकाली गई हैं और मुझे नहीं पता कि इतनी सारी गांठें कैसे बनीं। उन गांठों को टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा है। वे जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे।’
उन्होंने बताया कि इस वक्त अस्पताल में बेटा और बेटी उनका ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शो की टीम भी उनका हाल-चाल पूछती रहती है।
घनश्याम नायक ने कहा, शो पर सभी मेरा इंतजार कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर ने अभी 1 महीने आराम करने को कहा है।
बता दें कि इससे पहले जब सरकार ने नियम बनाया था कि 10 साल से छोटे बच्चे और उम्रदराज एक्टर्स शूटिंग नहीं कर सकते। इस पर घनश्याम ने कहा था, ‘अगर मैं एक्टिंग नहीं करूंगा तो मैं मर सकता हूं। एक कलाकार के तौर पर मैं अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों तक काम करना चाहता हूं। भगवान की कृपा से मैं ऐसा करने में सक्षम हूं और मेरे आसपास एक बड़ा खुशहाल परिवार है। शूटिंग नहीं करने से मुझे निराशा महसूस होती है और 75 साल की उम्र में भी मैं काम करने के लिए स्वस्थ हूं।’