नई दिल्ली । देश में सुरक्षित वाहनों को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत किए गए सुरक्षा परीक्षण में मारुति सुजुकी इंडिया की लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर और हुंडई की सैंट्रो को केवल दो स्टार मिले। वाहन सुरक्षा समूह ग्लोबल एनसीएपी ने गुरुवार को बताया कि एंट्री लेवल की कारों पर किए गए इस परीक्षण में डेटसन रेडीगो को महज एक स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में किसी भी मॉडल को पांच स्टार रेटिंग नहीं मिल सके। हालांकि मारुति सुजुकी के दो एयरबैग वाले मल्टी परपस व्हीकल (एमपीवी) एर्टिगा को परीक्षण में 3-स्टार रेटिंग मिली है।
ग्लोबल एनसीएपी के प्रेसिडेंट व सीईओ डेविड वार्ड ने कहा, “वाहनों के हालिया सुरक्षा परीक्षण में मिश्रित प्रदर्शन देखने को मिला। निराशाजनक तौर पर किसी भी वाहन ने 5-स्टार प्रदर्शन नहीं किया।” उन्होंने कहा कि एर्टिगा ने व्यस्कों और बच्चों दोनों के लिए तीन-तीन स्टार रेटिंग प्राप्त की। वैगनआर और सैंट्रो को बच्चों और व्यस्कों के लिए 2-2 स्टार मिले। रेडीगो को व्यस्कों के लिए एक स्टार और बच्चों के लिए 2-स्टार रेटिंग मिली।