बहराइच। बहराइच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाने की पुलिस ने बरदहा बाजार में भारी मात्रा में बारूद बरामद किया है। पुलिस की दबिश के दौरान निर्मित पटाखे, छर्रे, पलीता आदि बरामद किया गया है। दो लोगों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
खैरीघाट एसएचओ पंकज कुमार सिंह को सोमवार को सूचना मिली कि बरदहा बाजार में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ लाकर डम्प किया गया है। जहां गुपचुप रूप से पटाखे भी बनाए जा रहे हैं। इसे उन्होंने काफी गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी अफसरों को दी।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार शर्मा व सीओ महसी शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसएचओ ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, दरोगा जितेन्द्र कुमार दीक्षित, सिपाही राम गोपाल, सर्वेश मौर्या, बाल मुकुन्द यादव, महिला सिपाही नेहा चौरसिया, अनन्या सिंह को साथ लेकर दबिश दी।
पुलिस टीम ने 9.500 किग्रा बारूद, 5 किग्रा सफेद दानेदार छर्रे, 950 निर्मित पटाखा, 4 किग्रा पलीता, पटाखा बनाने की अन्य सामग्री बरामद की। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया । उनकी पहचान बरदहा बाजार निवासी अब्दुल सत्तार, सद्दाम हुसैन के रूप में हुई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोग लाइसेंस व अन्य कोई कागजात नहीं दे सके। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को विस्फोटक अधिनियम में जेल भेज दिया गया है।