लखनऊ। लखनऊ महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी जिसके तहत बहुत सारे कार्यों का टेंडर दिया गया था।अर्चिता टूर एंड ट्रेवल्स, साईं एसोसिएट्स, फ्लाईवे इंटरप्राइजेज, भी सिक्योर फैसिलिटी प्रमुख हैं। इन सभी कार्यों को कार्यान्वित करने के लिए 75 चार पहिया बोलेरो गाड़ी तथा मैन पावर सप्लाई को लगाया गया था। यह सभी कार्य योजना भारत सरकार महिला एवं बाल विकास के तहत चल रही थी।जिसका 6 करोड़ से ज्यादा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है परिणाम स्वरूप सभी वेंडर स्टाफ काम करने वाले लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि काफी सालों से इंतजार करने के बाद अब हालत बहुत बुरी हो गई है इसका पूरा असर दो सौ परिवारों पर पड़ रहा है। अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है इसलिए कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने के लिए आगे आ रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि यदि 16 सितंबर तक भुगतान नहीं हुआ तो आगामी 21 सितंबर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम सब कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसमें काफी संख्या में महिलाएं और स्टाफ भाग लेंगे।