इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
allduniv.ac.in
विश्वविद्यालय ने UGAT व PGAT पाठ्यक्रमों के लिए हॉल टिकट जारी किया है। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक यूजीएटी, पीजीएटी 1 व पीजीएटी 2 सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
-सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in है।
-यहां होमपेज पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
– जहां अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी भरनी होगी।
-इसके बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इन प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के लिए 11 शहरों में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 58 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में और 46 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षाएं तीन चरणों में होगी। ऑफलाइन मोड में 58 केंद्रों व ऑनलाइन मोड में 46 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।