कोरोना का संक्रमण जारी रहा तो इस बार सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल नजर नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति न देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों पर जुटने वाली भीड़ इस बार नहीं दिखेगी।
सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल भले ही न दिखें, लेकिन लोगों को अपने घरों में ही प्रतिमाओं को स्थापित करने और पूजा करने की अनुमति दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। इस बाबत पूछे जाने पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 की जो भी गाइडलाइन होगी उसका पालन कराया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना के कहर को देखते हुए ही मुहर्रम पर ताजिया रखने और गणेश चतुर्थी पर प्रतिमाओं की स्थापना की अनुमति नहीं दी गई थी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। प्रदेश में रविवार को 4403 रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 5656 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 77 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 5594 हो गया है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, रविवार के मरीजों को मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 87 हजार 085 हो गई है। इसमें से 3 लाख 25 हजार 888 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय 55 हजार 603 एक्टिव केस हैं। इसमें से 27 हजार 826 लोग होम आइसोलेशन में हैं। मरीजों का रिकवरी रेट अब 84.19 प्रतिशत हो गया है। प्रतिदिन करीब 1.50 लाख से अधिक टेस्टिंग हो रही हैं।