रिजर्व बैंक ने सोमवार को बताया कि 29 सितंबर से होने से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक टाल दी गई है। नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। यह फैसला समिति के खाली पदों पर नियुक्ति न हो पाने की वजह से लिया गया है।
आरबीआई के अनुसार, एमपीसी बैठक में समिति के छह सदस्यों में से कम से कम चार का रहना जरूरी है। इसमें गवर्नर सहित तीन आंतरिक सदस्य होते हैं और तीन बाहरी सदस्य। तीन बाहरी सदस्यों का चार साल का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था और उन पदों पर अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरबीआई 1 अक्तूबर को नीतिगत दरों के अलावा अन्य मौद्रिक नीतियों की घोषणा करने वाला था।
11 फीसदी घटेगा भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार :
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को जीडीपी अनुमान घटाते हुए 2020-21 के लिए (-)11 फीसदी कर दिया है। एजेेंसी ने पहले 9.5 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया था। इक्रा ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। छोटे कारोबारियों और अनौपचारिक क्षेत्र पर असर के कारण जीडीपी पर दबाव बढ़ेगा।
भारत में व्यापार के अवसर ज्यादा : अडाणी
दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने जीडीपी में गिरावट को खारिज करते हुए कहा कि भारत में व्यापार के अवसर अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा हैं। 2050 तक भारत दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। जेपी मॉर्गन इंडिया के सम्मेलन में उन्होंने कहा, 1994 में मेरी कंपनी में निवेश करने वालों की पूंजी 800 गुना बढ़ चुकी है।