इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे द्वारा गेट 2021 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि आईआईटी बॉम्बे फरवरी 2021 में गेट परीक्षा का आयोजन करेगी। अभ्यर्थी अब नियमित शुल्क के साथ सात अक्टूबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, उम्मीदवारों की तरफ से आए कई अनुरोधों के बाद आईआईटी बॉम्बे ने आवेदन की तिथि बढ़ाई है।
गौरतलब है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में मास्टर एवं डॉक्टोरल प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए GATE अनिवार्य है। इस परीक्षा का उपयोग विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भर्ती के लिए भी किया जाता है। इसलिए, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम पर अपना पंजीकरण कर लें। आईआईटी बॉम्बे ने GATE 2021 परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। GATE 2021 परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें सभी टेस्ट पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे। प्रश्न पत्र का पैटर्न अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग होगा। इस साल इस परीक्षा में दो नए विषयों को जोड़ा गया है।
इस साल GATE का दायरा बढ़ाने के लिए दो नए विषयों को पेश किया गया है। इसके अलावा, परीक्षा पात्रता मानदंड में भी ढील दी गई है। अब स्नातक के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट परीक्षा में बैठ सकेंगे। उम्मीदवार GATE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (GOAPS) में पंजीकरण कर सकते हैं।
GATE 2021 परीक्षा के लिए ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in है।
-यहां नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए पंजीकरण करें।
– नामांकन संख्या उत्पन्न होने के बाद एक पासवर्ड बनाएं।
– इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
-सभी जरूरी जानकारी भरें और अपनी पसंद के अनुसार गेट 2021 पेपर और परीक्षा केंद्र को चुनें।
– स्कैन फोटोग्राफ, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करें।