रूस की स्पूतनिक V कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप वेनेजुएला पहुंच गयी है और वहां के अधिकारियों ने कहा है कि वे इसके नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण का परीक्ष शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
पहली खेप के तौर पर 2,000 स्पूतनिक वी कोविड-19 वैक्सीन शुक्रवार को मैक्वेटिया शहर स्थित साइमन बोलिवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड पहुंची। वेजेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगुएज ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और खुशी जाहिर की कि पश्चिमी गोलार्ध में स्थित वेनेजुएला ‘इस वैक्सीन के नैदानिक परीक्षणों के तीसरे चरण शुरू करने वाला पहला देश बनेगा। उन्होंने कहा, ‘इस महीने हम लोग देश में इस वैक्सीन का नैदानिद परीक्षण शुरू कर देंगे।’
रूस ने दावा किया है वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ विकसित उसके टीके को पंजीयन से पहले के ट्रायल में करीब 2,500 वालंटियर को लगाया गया था और उसका किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं देखा गया। रूस 11 अगस्त को कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-V’ विकसित करने की घोषणा करके वैश्विक संक्रमण के खिलाफ टीका का पंजीयन कराने वाला पहला देश बन गया। राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को यह टीका लगवाया है। रूस के इस टीके के लेकर विश्वभर में विवाद बढ़ गया क्योंकि इसे बिना अंतिम चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लगाया गया था।