कोविड-19 के कारण तालाबंदी के लागू होने के कारण बंद होने के लगभग छह महीने के बाद इस्कॉन मंदिर को पांच अक्टूबर से आगंतुकों के लिए फिर से खुलेगा। मंदिर की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई।
एक विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार मंदिर सुबह 9.30 से 12.30 बजे और फिर 4 से 8 बजे तक खुलेगा जबकि सप्ताहांत में यह मंदिर सुबह 9.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान धार्मिक मंडलियों पर प्रतिबंध रहेगा।
म़ंदिर में प्रवेश के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। मास्क पहनना सभी आगंतुकों के लिए जरूरी है, और एहतियाती उपाय के रूप में जिनकी आयु 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक है और गर्भवती महिलाओं को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर न जाने की सलाह दी गई है