बीबीसी न्यूज अरबी की एक जांच में यह बात सामने आई थी कि फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप इंस्टाग्राम समेत गूगल और ऐपल स्टोर पर ऐसी ऐप चल रही हैं जो गुलामों का ऑनलाइन बाजार चला रही हैं।
महिलाओं को कामगार के रूप में पेश किया जा रहा था जिनमें ‘ट्रांसफर के लिए नौकरानी’ या ‘बिक्री के लिए नौकरानी’ जैसे शब्दों के साथ हैशटैग इस्तेमाल किए गए थे।
प्रशासन ने कहा है कि इसमें जो शामिल हैं उन्हें विज्ञापन हटाने के लिए आदेश दिया है। साथ ही उनसे कानूनी आश्वासन लिया गया है कि वह इस तरह की गतिविधियों में कभी भी शामिल नहीं होंगे।
फेसबुक का कहना, उसने कार्रवाई की
वहीं, फेसबुक ने कहा है कि जब बीबीसी से उसने संपर्क किया तो उसने इस मामले में कार्रवाई की। उसका कहना है कि उसने इस तरह की सामग्री को फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा दिया है और गुलामों के ऑनलाइन बाजार के लिए नए अकाउंट का इस्तेमाल न हो इसके लिए प्रतिबंधित किया जाएगा।
ऐसा लगता है कि घरेलू कर्मियों को खरीदने और बेचने वाले इस तरह के कई ऑनलाइन अकाउंट्स ने अब अपनी गतिविधियों को रोक दिया है। कुवैत में मेनपावर के सार्वजनिक प्राधिकरण के प्रमुख डॉक्टर मुबारक अल-अजीमी ने कहा है कि बीबीसी की रिपोर्ट में दिखाई गई एक महिला की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट में दिखाया गया है कि यह महिला ऐप के जरिए गीनिया की एक 16 वर्षीय लड़की को बेच रही है। इस रिपोर्ट में दिखाए गए पुलिस कर्मी की भी प्राधिकरण जांच कर रहा है। अल-अजीमी का कहना है कि गिरफ्तारियां और पीड़ितों को मुआवज़ा कार्रवाई के बाद आए निष्कर्षों के बाद ही हो पाएगा।