नई दिल्ली| बॉलीवुड के किंग शाहरुख पर लाखों करोड़ों लोग मरते हैं। उन्हें प्यार करते हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैं। दुनिया में शाहरुख के दीवानों की कमी नहीं है, वो जहां जाते हैं, वहां उनके फैन मौजूद होते हैं। आज हम बात करेंगे उनके करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उनके फैशन और स्टाइल में बदलावों के बारे में।
1992 में आई ‘दीवाना’ से लेकर 2018 में आई ‘ज़ीरो’ तक शाहरुख खान का स्टाइल कई तरह के बदलावों से गुज़रा। जब शाहरुख खान पहली बार रेड कार्पेट पर खूब सारी ऐक्सेसरीज़ के साथ उतरे थे क्योंकि वह समय था फिल्म ‘जोश’ का। शाहरुख वाइल्ड लुक में नज़र आए थे और तभी से उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया था।
उसी ज़माने में वो ढीले सूट्स, भड़कीली शर्ट्स और खूब सारी ऐक्सेसरीज़ पहने नज़र आते थे।
SRK उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो अपने लुक के साथ भी उतने ही एक्सपेरिमेंट करते हैं जितना कपड़ों के साथ। हमने शाहरुख को लंबे बालों और पोनीटेल में देखा है और छोटे बालों में भी। जब वह फिल्म ‘डॉन’ की सीरीज़ कर रहे थे तो उन्हें कई अलग तरह के लुक्स में देखा गया था। कभी वह लंबे ट्रेंच कोट्स में दिखे, तो कभी और भी लंबी पोनीटेल में। उस समय शाहरुख खान अपने लुक्स से सभी को दीवाना बना रहे थे।
जब शाहरुख रेड कार्पेट पर नहीं होतो, तो वह कैज़ुअल या फिर सिम्पल कपड़ों में नज़र आते हैं। वहीं, शाहरुख सफेद शर्ट्स के शौकीन भी हैं। उन्हें अक्सर किसी न किसी इवेंट में सफेद शर्ट में देखा जाता है।
शाहरुख खान ने कई बार लंबे बाल रखे हैं और हर बार वह उनमें ग़ज़ब के लगे हैं। उनके लंबे बालों को देख न जाने कितने लड़कों ने लंबे बाल रखने शुरू कर दिए थे। साल 2011 के आसपास शाहरुख को लगा कि उन्हें बेहतर सूट्स की ज़रूरत है और उन्होंने अपने लिए पर्सनल टेलर रखा।
आखिरकार, हमने शाहरुख को अच्छी फिटिंग और हॉट सूट्स में देखा। साथ ही उन्होंने फिर कई तरह की ऐक्सेसरीज़ के साथ एक्पेरिमेंट किया। हालांकि, इस बार उन्होंने बोटाइज़ और सस्पेंडर्स का इस्तेमाल किया। शाहरुख ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में 27 सालों में अपने स्टाइल सेन्स में खूबसूरती से बदलाव किए हैं। शार्पकट वेस्टकोट्स लेकर शेरवानी तक शाहरुख की फिल्मों के साथ उनके फैशन के भी कई दीवाने हैं।