सीईटी सेल मुंबई को MHT CET इंजीनियरिंग परीक्षा 12 अक्तूबर से लेकर 20 अक्तूबर के बीच आयोजित करानी थी। सोमवार को मुंबई में अचानक बिजली गुल हो गई जिसकी वजह से हड़कंप मच गया और सब कुछ थम सा गया। ऐसे में पावर कट की वजह से पीसीएम समूह की परीक्षा भी प्रभावित हुई है। बिजली गुल होने की वजह से पांच केंद्रों की पहली पाली की परीक्षाएं प्रभावित हुई।
ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षाएं बाधित हुई या फिर परीक्षा देने में कोई दिक्कत हुई, उनके लिए फिर से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सीईटी सेल ने दी है। बिजली चले जाने के कारण जिन छात्रों की परीक्षाएं बाधित हुए उनके लिए परीक्षा 20 अक्तूबर या इससे पहले फिर से आयोजित कराई जाएगी। दरअसल, पीसीएम समूह की परीक्षा सूबे के 175 केंद्रों पर 12 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच आयोजित होनी हैं। 12 अक्तूबर को बिजली की समस्या की वजह से परीक्षा केंद्रों में छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऐसे छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी।
एक बयान में कहा गया है कि मुंबई में सुबह 10 बजे बिजली गुल होने के कारण पहले सत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के कारण पश्चिमी और मध्य रेलवे स्थानीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं, जिसकी वजह से उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके। इन छात्रों के लिए 12 अक्तूबर की परीक्षा फिर से कराई जाएगी। पुन: परीक्षा के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी मेल के जरिए दी जाएगी।