RBI Assistant Exam 2019: भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट मेंस एग्जाम 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 22 नवंबर को ऑनलाइन होगी। आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 14 व 15 फरवरी को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया गया था। इसके बाद आरबीआई ने मेंस परीक्षा की तारीख 29 मार्च घोषित की थी, लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 22 नवंबर को संपन्न होगी।
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
rbi.org.in
उम्मीदवार प्रवेश पत्र की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं उम्मीदवार
वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से आरबीआई ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया है। सेंटर चेंज का लिंक एक्टिवेट होते ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। दरअसल, उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों के मद्देनजर बैंक ने परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के केंद्र को बदलने का मौका देने का फैसला किया है। ऐसे में लिंक एक्टिवेट होते ही अभ्यर्थी अपनी पसंद का केंद्र चुन सकेंगे।