पटना । लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का आज अंतिम दिन है। पर्व के तीसरे दिन शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसके पहले गुरुवार को नहाय-खाय व शुक्रवार को खरना की पूजा हुई। अब रविवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जाएगा। छठ को लेकर चरम पर उत्साह। हर जगह गूंज रहे छठ के पारंपरिक गीत। मुजफ्फरपुर के आरडीएस कालेज घाट सहित जगह-जगह पारंपरिक वाद्यों का भी वादन।मधुबनी के कमला घाट से लेकर जमुई के हनुमान घाट तक हर जगह जले दीप। हर जगह व्रत काे लेकर श्रद्धा व उत्साह। छठ घाटों की ओर मुड़े सभी रास्ते। सड़काें पर दिख रहा जन-सैलाब। ट्रैफिक नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को ले जगह-जगह पुलिस तैनात।
बांका के मंदार स्थित पापहरणी तालाब पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पटना के विभिन्न घाटों पर सूर्योदय का इंतजार कर रहे व्रती। मोतिहारी के बेलीसराय घाट से लेकर भागलपुर के बूढ़ानाथ घाट तक सभी जगह श्रद्धालुओं का तांता। सुबह के अर्घ्य के लिए व्रतियों व स्वजनों का घाटों पर आना आरंभ। कुछ व्रतियों ने सायंकालीन अर्घ्य के बाद घाटों पर ही गुजारी रात। शनिवार शाम सायंकालीन अर्घ्य के बाद आज प्रात:कालीन अर्घ्य कुछ देर बाद। उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य।