कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी के बंदोबस्त को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (IGI Airport) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पहले स्थान पर सिंगापुर का चांगी हवाईअड्डा रहा है। हवाईअड्डों पर सुरक्षित यात्रा को लेकर सेफ ट्रेवल बैरोमीटर ने विश्व के 200 हवाईअड्डों पर बंदोबस्त का जायजा लिया था, जिसमें दिल्ली हवाईअड्डे ने 5 में से 4.6 और सिंगापुर ने 4.7 अंक प्राप्त किए।
रैंकिंग की गई : दिल्ली के अलावा जर्मनी के फ्रैंक्फर्ट व चीन के चेंगदू हवाईअड्डा 4.6 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। दरअसल, सेफ ट्रेवल बैरोमीटर एक निजी कंपनी है, जिसने कोरोना के दौरान स्वास्थ्य व सुरक्षा दिशानिर्देशों का हवाईअड्डों पर कितना पालन किया गया और यात्रियों के लिए यह कितने सुरक्षित है इसके मद्देनजर हवाईअड्डों की रैंकिंग की है।
इसलिए चुना गया : दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड-19 जांच के लिए लैब होने, स्पर्श रहित सुविधाएं जैसे ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन, सामान को सैनिटाइज करने के लिए यूवी बैगेज स्कैनर, संस्थागत क्वारंटाइन से छूट के लिए एयर सुविधा पोर्टल आदि संसाधन होने के चलते इसे चुना गया है।