महाराष्ट्र में सोमवार को 5,984 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो कई हफ्तों में सबसे कम है। इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या 16,01,365 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 125 और लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 42,240 लोगों की मौत इस महमारी में हो चुकी है।
वहीं, एक दिन में महाराष्ट्र में 15,069 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अबतक 13,84,879 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,73,759 उपचाराधीन हैं। अधिकारी के मुताबिक राज्य में अबतक 81,85,775 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 565 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस दौरान 3० मरीजों की मौत हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभिन्न जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान बीड इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ।
इस जिले में कोरोना के 79 नये मामले दर्ज किए गए तथा आठ मरीजों की मौत हुई। इसके बाद औरंगाबाद में 120 नए मामले तथा छह लोगों की मौत, लातुर में 75 नए मामले तथा पांच लोगों की मौत, जालना में 99 नए मामले तथा चार लोगों की मौत, नांदेल में 92 नए मामले तथा तीन लोगों की मौत, उस्मानाबाद में 57 नए मामले तथा तीन मरीजों की मौत, हिंगोली में नौ नये मामले तथा एक मरीज की मौत और परभणी में 30 नये मामले दर्ज किये गये।